चावल हमारे खानपान का अहम हिस्सा है | चावल का शरीर के लिए जितना महत्व है, उतना ही महत्व ज्योतिष में भी बताया गया है | ज्योतिष में चावल को अक्षत कहा जाता है | हिन्दू धर्म में पूजा पाठ व कई शुभ कार्यो में अक्षत का प्रयोग किया जाता है | चावल की महत्ता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तिलक लगाने में भी चावल प्रयोग में लाये जाते है | ज्योतिष में बताया गया है कि चावल के माध्यम से जीवन के दुःख दर्द से भी छुटकारा पाया जा सकता है | आज आपके लिए इससे जुडी ही रोचक जानकारियां लेकर आये है, जो आपके बेहद काम आ सकती है |
1. यदि आप की कुंडली में पितृ दोष है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते है, तो आप कौंवों को चावल की बनी खीर और रोटी खिलाये | इस उपाय से आपके कुंडली से पितृ दोष दूर होगा | साथ ही आपके घर परिवार में सुख समृद्धि का आगमन होगा |
2. यदि आपके कार्यो में हर दिन बाधा आ रही है | आप चाहकर भी कार्यो को समय पूरा नहीं कर पा रहे है | हर बार असफलता का मुंह देखना पड़ रहा है | तो आप मीठे चावल बनाये और अपने घर की छत पर बिखेर दे, ताकि कौए इनका सेवन कर सके | इस उपाय से आपके कार्य निर्विघ्न रूप से होने लगेंगे | साथ ही तरक्की में आ रही बाधा भी दूर होगी |
3. यदि आपको धन की कमी का सामना करना पड़ रहा है | चाह कर भी आप धन की बचत नहीं कर पाते है, तो आप शुक्रवार के दिन एक छोटा सा उपाय करे | आप रेशम के लाल रंग के कपडे में चावल के 21 दाने रखे | इस बात का ख्याल रखे कि चावल खंडित नहीं होने चाहिए और ये उपाय केवल शुक्रवार के दिन ही करे | ये उपाय आपके जीवन में धन की कमी से छुटकारा दिलाएगा |
4. यदि आपके जीवन में दरिद्रता बनी हुयी है और कार्यो में असफलता आ रही है | तो आप इसके लिए उपाय कर सकते है | आप सोमवार के दिन आधा किलो चावल ले और शिव मंदिर जाए | इसके बाद शिवलिंग पर आप 1 मुट्ठी चावल अर्पित करे | बाकी बचे चावल आप मन्दिर मे ही दान कर दे | आप इस उपाय को 5 सोमवार तक लगातार करे, इस उपाय से आपके जीवन की दरिद्रता दूर होगी |